पूर्णिया: जिले के सभी प्रखंडों में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन करते हुए चिन्हित योग्य दंपत्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया गया है। 01 अगस्त के बाद से भी सभी योग्य दंपतियों को नजदीकी अस्पताल के माध्यम से परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएसआई इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया द्वारा सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ साथ सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर करते हुए लगातार लोगों को परिवार नियोजन में सहयोग करने का संकल्प किया गया। इस दौरान डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीएस डॉ सुधांशु शेखर, डीएमई आलोक कुमार, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिला सलाहकार, पीएसआई इंडिया जिला मैनेजर मयंक राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
11 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को दिया गया विभिन्न सुविधाओं का लाभ :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से चिन्हित योग्य दंपत्तियों को विशेष रूप से परिवार नियोजन के अस्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान स्थायी सुविधा के रूप में दंपत्तियों को विशेष रूप से पुरूष नसबंदी के साथ साथ महिला बंध्याकरण करवाया गया। इसके साथ साथ परिवार संपूर्ण नहीं करने वाले दंपत्तियों को दो बच्चों के बीच में अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में अंतरा सुई, छाया, माला एन, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां व कंडोम उपलब्ध कराई गई जिसका ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा लाभ उठाया गया। 31 जुलाई से पखवाड़ा का समापन हो गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का शपथ लिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शपथ पत्र बनाकर उसमें हस्ताक्षर किया गया है। लोगों को भी परिवार नियोजन के सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करते हुए उपलब्ध सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
अस्पताल से परिवार नियोजन का लाभ उठाने पर लाभार्थी को मिलेगा सहयोग राशि :
डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों के साथ साथ उनके उत्प्रेरक को सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल में पुरूष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपया तथा उसके उत्प्रेरक को 400 रुपया सहयोग राशि के रूप में दिया जाता है। महिला बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी को 2000 रुपया तथा उत्प्रेरक को 300 रुपया दिया जाता है। अस्पताल में प्रसव उपरांत महिला बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपया तथा उसके उत्प्रेरक को 400 रुपया सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के रूप में प्रसव या गर्भपात उपरांत कॉपर टी लगाने पर लाभार्थी को 300 रुपये तथा उत्प्रेरक को 150 रुपये तथा गर्भनिरोधक सुई अंतरा उपयोग करने पर लाभार्थी तथा उत्प्रेरक को 100 रुपये सहयोग राशि में रूप में उपलब्ध कराई जाती है। इच्छुक दंपत्तियों द्वारा नजदीकी अस्पताल से परिवार नियोजन सुविधा के साथ साथ सहयोग राशि का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी आशा फैसिलिटेटर एवं आशा दीदी अपने क्षेत्रों में आने वाले परिवार नियोजन के लाभार्थियों को निकटम स्वस्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन की सेवा दिलवाना सुनिश्चित करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया है।