खगड़िया: जिला परिषद् अध्यक्ष प्रकोष्ठ में गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत्त तीसरे दिन भी जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने शिक्षा विभाग से जूड़े आवश्यक कार्यों को लेकर काफी संवेदनशील दिखे।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को दुरूस्त करना हमारी प्रतिबद्धता है।चुकि समाज,जिला,प्रदेश और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा की महत्ता अहम रही है।इसलिए हमने ठान ली है कि सबसे पहले शिक्षा विभाग को दुरूस्त किया जाय।इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने जिले के सभी प्राथमिक/मध्य/उच्च विद्यालयों व +2 विद्यालयों में सुचारु रूप से पठन-पाठन के साथ विद्यालयों में भवन,शौचालय एवं चहारदीवारी निर्माण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से सूचि उपलब्ध कराने को कहा है।ताकि जिला परिषद् के योजना से निर्माण कार्य कराया जा सके।साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चल रहे शिक्षा विभाग में शिक्षकों से लगातार शॉकाउज संस्कृति पर प्रश्न चिन्ह उठाया।।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को अनाधिकृत रूप से शॉकाउज करने की शिकायतें मिल रही है।इस बाबत अध्यक्ष ने कहा कि शॉकाउज धन उगाही का जरिया न हो।शॉकाउज या चेतावनी सार्थक हो।
जिप अध्यक्ष ने कहा कि अपने पूर्व के कार्यकाल से अबतक लम्बित टोला सेवकों/ तालिमी मरकजों का समायोजन करने के लिए विभागीय आदेश प्राप्त कर जल्द ही समायोजन की कार्रवाई की जाए। चुकि टोला सेवक/तालिमी मरकज अनुसूचित जाति वर्ग के महादलित परिवार के बच्चों के बीच शैक्षणीय सबलता के लिए नियुक्त किया जाता है।बावजूद बड़ी संख्या में उक्त पद हेतु समायोजन की संचिका लम्बित है,जो चिंता की विषय है।
जिला कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक में उन्होंने जिले के किसानों को खेती के लिए उर्वरक रसायनिक खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लिया। अधिकारी ने बताया कि बंगला देश में आराजक स्थिति और उपद्रव के कारण डीएपी की कमी हो गया है जिसे जल्द दूर किया जाएगा।बांकि सब प्रकार का खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला के कुछ थोक विक्रेताओं के द्वारा जिला में कालाबाजारी व खाद को छुपा कर कृत्रिम मूल्य बढ़ाया गया था।वैसे व्यापारी के विरूद्ध पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती यादव ने जिला के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब आपको खाद – बीजके लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत सम्पर्क करें, समस्याओं का निदान अविलंब की जाएगी।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।