पूरे देश में आरएसएस और भाजपा मध्ययुगीन व्यवस्था लागू करना चाहती है: मोहित यादव

बेगूसराय: समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर राजव्यापी धरना कार्यक्रम के आलोक में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में 65% आरक्षण को संविधान के नोवीं सूची में दर्ज करवाने को मांगों को लेकर विशाल धरना दिया धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा आर्थिक न्याय के महानायक तेजस्वी प्रसाद जो कार्य किया यह देश के लिए ऐतिहासिक कार्य है जिसे पूरे देश के लोगों ने सराहा युवाओं के पहली पसंद रोजगार के धरोहर तेजस्वी प्रसाद यादव

1. देश में पहली बार तेजस्वी जी की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया. इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक-आर्थिक अवस्थिति को देखते हुआ आरक्षण की सीमा बढाकर 65% किया गया. उच्च न्यायालय में जब इस पर रोक लगायी तो राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी पुनः समीक्षा के लिया मा. सर्वोच्च न्यायालय में पेटीशन दाखिल किया. दलित, बहुजन और आदिवासी सामुदायों की हकूक की रक्षा के लिए राजद का नेतृत्व और एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा देगा.

2. देश में मौजूदा केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर धूर्तता से काम कर रही है. आरक्षण व्यवस्था एवं आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है। जैसे नौकरियों में दलित-बहुजन समाज के हिस्से को या तो कम कर देना या फिर न्यूनतम स्तर तक ले जाना. विश्वविद्यालयों और पब्लिक सेक्टर में इस प्रतिगामी सोच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधार पर वैचारिक आधार दिया जा रहा है. बाजारीकरण और व्यवसायीकरण के माध्यम से हाशिये के समुदायों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से इन संस्थाओं तक पहुँचने से वंचित किया जा रहा है. वंचित-बहुजन समाज को गोलबंद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति इस लड़ाई को मुकम्मल अंजाम तक ले जाएगा.

3. पूरे देश में आरएसएस और भाजपा मध्ययुगीन व्यवस्था लागू करना चाहती है जिसमें दलित बहुजन और आदिवासियों हर प्रकार से नीचले पायदान पर रखना उनका ध्येय है. राजद गोलवलकर की इस विचारधारा को नेस्तनाबूद करने का संकल्प दुहराती है. कोई भी संगठन चाहे सत्ता और संसाधन में कितना भी बड़ा हो अगर दलित बहुजन एवं अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक से महरूम करने की राजनीति करेगा तो राजद का एक एक सिपाही उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा.

4. स्वतंत्र, समता और बंधुत्व हमारी संवैधानिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तम्भ है और इनमें से किसी भी स्तम्भ पर हमला संविधान पर हमला है. राजद एक सघन जन संपर्क अभियान के माध्यम से इन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष की शुरुआत करेगा.

5. ये देश सभी का है. जैसा नेता प्रतिपक्ष ने कहा है वस्त्र, भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है लेकिन हम हमेशा एक थे और एक ही रहेंगे. अनेकता में एकता हमारी पहचान रही है. इस पहचान को ख़त्म करने का मंसूबा रखने वाले खुद ख़त्म हो जायेंगे. बिहार के अनुसूचित अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग अत्यंत पिछड़े वर्ग के अधिकार के लिए राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती दौड़ से आंदोलन करते आ रहे हैं 65 प्रतिशत आरक्षण को नोवीं सूची में दर्ज करवाने तक राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। धरना को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, महानगर जिला उपाध्यक्ष महावीर दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिवनारायण राम ल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मकबूल आलम,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, महानगर महिला सेल राजद जिला अध्यक्ष रीना जायसवाल, नगर निकाय जिला अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष भूटन साह, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जब्बार प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर सहनी,प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, जिला सचिव प्रभु यादव, जिला सचिव मोहम्मद साजिद, जिला महासचिव कमल किशोर यादव,युवा जिला उपाध्यक्ष गौतम यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, हरिनंदन महतो, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष डॉ सद्दाम हुसैन, वही कार्यक्रम में उपस्थित नरेश साह, मनोहर राउत,लक्ष्मण राउत,दीनहीन खान,रामबदन यादव, राम अनुज सिंह,रूपेश कुमार,जय किशोर यादव, ब्रह्मदेव ताँती,अजय पटेल, राज्य परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव,जगदीश दास राम प्रीत यादव, जितेंद्र पासवान,राजाराम पासवान, किशोर महतो इत्यादि सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

Recent Posts