बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह 14 से 20 नवंबर तक सभी जिला में चलेगा: डॉ. अमरदीप कुमार

पटना: राजधानी के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

मौके पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह 14 नवंबर से शुभारंभ किया जाएगा, जो
20 नवंबर तक चलेगा।
अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने कहा कि दुनिया की 30 प्रतिशत, भारत की 36 प्रतिशत और बिहार के 46 प्रतिशत आबादी 18 साल से नीचे हैं। बोले, बिहार 46 प्रतिशत आबादी से जुड़े हुए जितने विषय हो सकतें हैं, जितनी समस्याएं हो सकती हैं। कमोवेश हर विषय व समस्याएं से रू ब रू होना है वह हमलोगों का दायित्व क्षेत्र में होता है। इसमें जिम्मेदारी के साथ दायित्व का निर्वहन करेंगे।
बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह 14 से 20 नवंबर तक सभी जिला में चलेगा। इसको लेकर सभी डीएम को निर्देश दिया गया है।
अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने क्षेत्रो में तीन प्रतिभावान छात्रों किसी भी क्षेत्रों विशेष उपलब्धि हो। उसका नाम भेजें। सभी जिला से तीन तीन नाम मांग मांगे हैं। उसमें से सभी को प्रशस्ति पत्र देंगे। साथ ही उसमें से उत्कृट प्रतिभावान तीन नाम का चयन कर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। बोले आयोग के तहत जितने होम चलते हैं, बाल गृह, बालिका गृह, संरक्षण गृह, आंगनवाड़ी केंद सभी को निर्देश दिए हैं, अपने अपने संस्था से दो दो बच्चों का नाम भेजें।
उन्होंने कहा कि विगत दो महीनों में विभिन्न जगहों पर भ्रमण किए थे, जिसमें लगा बहुत प्रतिभावान बच्चें हैं।
मौके पर आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Recent Posts