खगड़िया: रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नव युवक नाट्यकला परिषद् नन्हकू मंडल टोला के तत्वावधान में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर खरना तथा पहला अर्घ्य की रात मिटा दो दहेज लोभियों को तथा महासंग्राम नामक सामाजिक एवं क्रांतिकारी नाटक का सफल मंचन किया गया।नाटक का उद्घाटन देशभर में चर्चित पुर्णियां सांसद राजेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रीबन काटकर किया।
नाटक उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता परिषद् के संरक्षक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने की।जबकि मंच संचालन परिषद् के सचिव व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।उद्घाटन के दौरान डॉ0 संतोष कुमार संत, डॉ0 अमित कुमार,डॉ0 विनय कुमार,युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी,मुखिया कृष्णानंद यादव,पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई,वीरप्रकाश यादव,पूर्व मुखिया मक्खन साह,राजद नेता मौसम कुमार गोलू,निर्देशक डॉ0 शशिभूषण शर्मा,सह निर्देशक अर्जुन प्रसाद यादव,परिषद् के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष वशिष्ठ पोद्दार व सह कोषाध्यक्ष डॉ0 रंजन साह,सह निर्देशक शिक्षक संजीत साह,उद्घोषक सच्चिदानन्द प्रदीप ,स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,युवा शक्ति नेता अभय कुमार गुड्डू ,पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव,रूप सज्जा निर्देशक रामनरेश पोद्दार,विजेन्द्र कुमार,ऋषिदेव यादव, बिभूति ज्वाला,सज्जन पोद्दार, रूपेश पोद्दार ,किसान सलाहकार नवीन पासवान,शिक्षक संतोष पासवान, अंकेश कुमार,शिक्षक जीवन शर्मा,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ,रामकली पा0,अनिकेत कुमार गाँधी,चन्दन पासवान मौजूद रहे।
अपने उद्घाटन भाषण में सांसद पप्पू यादव ने सबों को छठ पर्व का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि भगवान को ढ़ूंढना चाहते हैं तो दूसरों को खुशियाँ देना सीखें।उन्होंने सूर्य उपासना की ओर इशारा कर कहा कि यह पूजा – व्रत समपर्ण और आस्था के साथ मानव कल्याण की भावना में मन की शांति व आत्मसंतुष्टि के लिए किया जाता है।यूं तो मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।मनुष्य के भीतर नफरत,क्रोध,लालच , दूसरों की जिन्दगी में दखल देने व अहंकार की जो रावण जैसे गलत आदत और प्रवृत्ति है उसे समाप्त कर बुद्ध,कबीर तथा विवेकानंद की भांति सबको प्रकाशित करने वाले नूतन इन्सान बनने की जरूरत है।श्री यादव ने नाटक से सद्गुणों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
वहीं समापन के क्रम में गुड्डू पासवान , राकेश पासवान शास्त्री एवं रघुवंश प्रसाद यादव ने नाट्यकला परिषद् की ओर से शांति-सद्भावना के साथ नाटक मंचन कार्यक्रम की सफलता पर जिला प्रशासन, ग्रामीण एवं सभी दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
नाटक के प्रमुख कलाकारों में जॉनसन, गुलशन,प्रशांत,सरोज,महेश मनमौजी,मनीष, सावन,रवि,राजा,धनंजय, गौतम, राकेश,विक्रांत विष्णु, टुकटुक संकेत,विशाल,आनंद गोपाल, पिंटू,पंकज,अमन,रॉकी, रंजन,गुलशन ग्रोबर,भगवन्त भास्कर आदि थे।