शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से बिहार प्राइवेट कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाक़ात, कर दी यह मांग

पटना : बिहार प्राइवेट कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल रंजन ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से पटना शिक्षा विभाग कार्यालय में मुलाकात किया एवं मगध विश्वविद्यालय के विलंब सत्र हेतु नव संबंद कॉलेज एवं नव स्थापित कॉलेज के संबद्धता प्रदान करने हेतु शिक्षा मंत्री को प्रतिवेदन सोपा।

राहुल रंजन ने शिक्षा मंत्री से कहा कि अगर कॉलेज को समय अनुसार संबंधता नहीं दी गई तो यह मामला छात्र हित के विरोध में एवं कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध में समझ जाएगा। कॉलेज संघ यह मांग करती है कि हम लोग कॉलेज निर्माण में भिक्षाटन कर छात्र एवं समाज हित में करोड़ों रुपया कॉलेज के निर्माण एवं छात्र के भविष्य निर्माण हेतु लगाए हुए हैं।

जिसमें नव संबंद कॉलेज एवं नव स्थापित कॉलेज में हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षाकेतर कर्मचारीयों का रोजगार का मामला होता है, सत्र विलंब होने के कारण हजारों लोगों के रोजगार आधार में है जिससे हजारों लोगों का घर चलता है। एवं लाखों छात्रों का भविष्य का सवाल है। जिनका अभी तक किसी भी महाविद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है। जो नामांकन हेतु इंतजार में है। बिहार के अन्य विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरुआत होकर अंत हो चुकी है लेकिन मगध विश्वविद्यालय में अभी तक नामांकन प्रक्रिया सिर्फ कुछ मान्यता प्राप्त पुराने कॉलेज में हुआ है एवं शेष कॉलेज जिनका निरीक्षण शुल्क जमा है निरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उसके बावजूद भी इन्हें नामांकन का आदेश नहीं दिया गया है जिस कॉलेज प्रशासन एवं छात्र का भविष्य अंधकार में है। शिक्षा मंत्री बिहार सरकार ने यह संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि हम उक्त मामले पर अभिलंब कार्य करेंगे जिससे छात्र हित एवं कॉलेज हित में सही होगा। इसमें संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, आनंद देव हाजीपुर,महेंद्र रजक, सकलदेव शर्मा , देवचरण पासवान , राजाराम शर्मा, शिवनाथ भगत मधेपुरा, एवं प्रदेश कमेटी के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे शिक्षा मंत्री से मिलकर एवं शिक्षा मंत्री का आश्वासन पाकर सभी प्रदेश के कॉलेज संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष राहुल रंजन का धन्यवाद व्यक्त किया है।

Recent Posts