हसनपुर के सकरडिहार में सीताराम येचुरी को एसएफआई छात्रों के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत छात्र संगठन एसएफआई से जुड़े हुए छात्रों ने देवधा पंचायत के सकरडिहार प्राथमिक विद्यालय पर एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह वर्तमान में माकपा के जनरल सेक्रेटरी, पूर्व सांसद काॅमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर भरत कुमार के अध्यक्षता में शोक सह संकल्प सभा का आयोजन किया।

मौके पर उपस्थित एसएफआई के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य मुरारी पासवान ने श्री येचुरी के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काॅमरेड येचुरी अपने छात्र जीवन से ही वैज्ञानिक समाजवाद को अपना लक्ष्य मानकर निस्वार्थ भाव से जीवनभर छात्र – नौजवान, मजदूर-किसान और हाशिए पर पड़े हुए शोषित, पीड़ित जनता के लिए सदैव सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करते रहे। वह अपने स्पष्टवादिता और सामने वाले को अपने तर्कसम्मत विवेचना से सहमत कर लेने के अद्भुत कला के लिए जाने जाते थे। प्रारंभिक दिनों से ही काॅमरेड येचुरी पढ़ाई में अव्वल थे‌। वह 12 वीं की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किए थे और सेंट स्टीफेंस समेत जेएनयू के भी टाॅपर छात्र में शुमार रहे। वह आपातकाल के दौरान जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे और आपातकाल विरोधी आंदोलन में उनके नेतृत्वकारी भागीदारी के लिए उन्हें जेलयात्रा भी करनी पड़ी। उपस्थित सभी छात्रों ने उनके बताए रास्ते पर संघर्ष को तेज करके, उनके सपनो को मंजिल तक पहुंचनाने का संकल्प लिया। मौके पर अमरजीत कुमार, पांडव कुमार, रवि कुमार, अखिलेश कुमार, श्रीराम कुमार, नीतीश कुमार, सूरज कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Recent Posts