खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने ACS से सभी अस्पतालों में टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या से कराया अवगत

पटना: खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने पटना में स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात कर समस्या के समाधान की दिशा में पहल की।

उन्होंने खगड़िया के लगभग सभी अस्पतालों में टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या से अवगत कराया।
इसके साथ ही खगड़िया में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण की भी माँग की।
साथ ही खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाले निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगवानी पुल के मुद्दे को भी प्रमुखता से रखा, जो निर्माण के दौरान अब तक तीन बार ढह चुका है। जिस पर उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर रिव्यू मीटिंग को लेकर भी आश्वस्त किया। सांसद ने बताया कि मांग को लेकर सकारात्मक पहल हुई।

Recent Posts