ललन यादव के डेंगू प्रकोप की मांग को जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, किया गया हसनपुर के मरांची उजागर में फोगिंग

समस्तीपुर : हसनपुर क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा था कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ते जा रहा है,

जिससे बीते दिनों हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर में एक युवक की आकस्मिक मौत डेंगू के प्रकोप से हो गया। ललन यादव की मांग को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए बृहस्पतिवार को हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर में गली गली में फोगिंग किया गया। जिसको लेकर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग टीम को धन्यवाद दिया।

Recent Posts