डीएम ने सरकारी स्कूलों में भौतिक सुविधाओं की परिपूर्णता सुनिश्चित किये जाने के संदर्भ में किया अधिकारियों के साथ बैठक

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सरकारी विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की परीपूर्णता सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में बुधवार को बैठक की एवं संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सर्वप्रथम यह बताया गया कि सरकारी विद्यालयों में वृहत पैमाने पर निर्धारित मानक के अनुरूप भौतिक सुविधाओं को विकसित किए जाने की योजना है, जिसके लिए बड़ी संख्या में असैनिक कार्य की योजनाओं को क्रियान्वित किया जाना है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लंबे समय से इस पर काम कर रहा है, जिला अधिकारी ने स्वयं विद्यालयों में किए जाने वाले बुनियादी ढांचे के उन्नयन के कार्यों की प्राथमिकता तय करने के लिए कई बैठकों की अध्यक्षता की है ।इस संबंध में जिला अधिकारी ने हाल ही में प्रखंड शिक्षा अधिकारीयों और प्रखंड विकास अधिकारीयों के माध्यम से विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों की सूची का सत्यापन भी कराया है, ताकि कार्यों का दोहराव न हो। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य उदेश्य विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की परिपूर्णता हेतु कराए गए सर्वेक्षण के उपरांत प्राथमिकता निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है । बैठक में विभिन्न अधिकारीयों के साथ चर्चा के बाद जिला अधिकारी ने निम्नलिखित क्षेत्रों में कार्य की प्राथमिकता तय की ; शौचालय की मरम्मती, शौचालय की सुविधा, पेयजल की सुविधा, रसोई घर का निर्माण, विद्युतीकरण, बेंच – डेस्क की सुविधा एवं वृहत्त मरम्मति का कार्य। इन सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक बार कार्य शुरू हो जाने के बाद बीच में कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य पर नियमित निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी, अपार समाहर्ता (आपदा), जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Recent Posts