खगड़िया: माननीय छ: न्यायाधीशों के द्वारा गत 1 अप्रैल को एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में उपवर्गीकरण कर क्रीमी लेयर असंवैधानिक तरीके से निर्धारित करने का अधिकार राज्यों को देने जैसे निर्णय के विरूद्ध तथा संसद में अध्यादेश लाकर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर बुधवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,समिति के सह संयोजक व दलित सेना के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पासवान तथा मोनी पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान तथा पूर्व अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और जय भीम के जयकारे के साथ कॉलेजियम सिस्टम बंद करो,कॉम्यूनल आवार्ड वापस लो,सुप्रीम कोर्ट का फैसला रद्द करो,संविधान का गलत व्याख्या बंद करो,बाबा साहब अमर रहे व भारतीय संविधान जिन्दाबाद आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए शहर के गांधी मार्ग, थाना रोड, मेन रोड, मील रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक एवं अम्बेडकर पथ (कचहरी रोड) से समाहरणालय धरना स्थल तक विशाल आक्रोश मार्च निकाला।
आक्रोश मार्च का संरक्षण आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान कर रहे थे।
दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के छः माननीय न्यायाधीशों के द्वारा एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में उपवर्गीकरण कर क्रीमी लेयर असंवैधानिक तरीके से निर्धारित करने का अधिकार राज्यों को दिये गये फैसला संविधान विरोधी है जिसे सुप्रीम कोर्ट वापस लें।उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि संसद में अध्यादेश लाकर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करें और एससी-एसटी वर्ग के हित में आरक्षण को लेकर बार बार छेड़छाड़ करने पर पुरी तरह से अंकुश लगायें। इस बाबत आवश्यकता अनुकूल उचित फैसला लेने के लिए संसद सर्वोपरि है।
वहीं दलित सेना के जिला अध्यक्ष व समिति के सह संयोजक बालकृष्ण पासवान तथा मोनी पासवान ने कहा कि एससी-एसटी के कोटे में कोटा कतई नहीं चलेगा।इससे हमारे समाज को विकास के मायने में काफी क्षति दिख रही है।इसलिए उक्त फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो आगे आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
आक्रोश मार्च में समिति के सदस्य डॉ0 प्रो0 संजय मांझी, डॉ0 पुरातन गांधी,चन्द्रशेखर मंडल, सुखनन्दन पासवान,पूर्व मुखिया डब्लू पासवान, हम के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव,मिन्टू पासवान,उप मुखिया पवन पासवान,नगर वार्ड पार्षद कुन्दन कुमार,उपेन्द्र पासवान,प्रियदर्शी राय,विजेन्द्र कुमार, सरोज पासवान एवं दीवाकर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।