जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक में पंचायत स्तरीय संगठन तैयार करने पर बल

खगड़िया: शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की बैठक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में पंचायत स्तरीय संगठन की मजबूती पर बल देते हुए मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जहां बाल्मीकि जी रामायण,व्यास जी महाभारत और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी संविधान तो वहीं हमारे सर्वमान्य नेता बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विकास ग्रंथ की रचनाकार हैं।

उन्होंने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रकोष्ठ के सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर पंचायत स्तर पर सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में किये जा रहे तमाम लाभकारी विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का सघन क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाय।ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू बिहार के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एक बार फिर अपना परचम लहरा सके।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के निर्देशों और उनके मार्गदर्शन में बेहतर संगठन तैयार करने का संकल्प दुहराया।
बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,अनिल जयसवाल , प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,प्रमोद केडिया,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष डॉ0 रवि कुमार ,प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष चन्दन फोगला,प्रखण्ड अध्यक्षों में अमर जयसवाल,अरविन्द शर्मा, पवन सिंह, शशिभूषण गुप्ता, संजय गुप्ता, हरितेश कुमार सिंह,अनुज शर्मा, दिलीप पोद्दार,अनिल पोद्दार, रिंकू चौधरी, सनोज शर्मा,डबलू शर्मा, बरूण शर्मा, ब्रह्मदेव यादव, रघुनन्दन पोद्दार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, मनोहर कुमार इन्द्रदेव प्रसाद सिंह एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी जदयू संगठन की मजबूती पर बल दिया।

Recent Posts